गंगापार, जुलाई 22 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा तहसील में एसडीएम बारा से विभिन्न गांवों से आए किसानों ने भूमिधरी जमीन पर कब्जा करने और सरकारी मार्ग पर कब्जा करने की शिकायत की। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने संबंधित अधिकारियों से जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया है। रामबाग प्रयागराज से आई दीपिका त्रिपाठी ने आरोप लगाया है ग्राम पंचायत बेलामुंडी में बतौर गोदनामा उनकी कृषि योग्य भूमि है। सरकारी दस्तावेजों में उक्त भूमि उनके नाम दर्ज भी है। इसके बावजूद गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर जोताई की जा रही है। एसडीएम बारा ने राजस्व निरीक्षक और एसओ लालापुर से जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया है। ग्राम पंचायत सोनवै के शैलेश कुमार ने सरकारी मार्ग पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई तो भैसहाई में उनकी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया...