जहानाबाद, अगस्त 11 -- कलेर, निज संवाददाता कलेर प्रखंड के ग्राम बेलांव बालू घाट के पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु बिहार राज्य पर्यावरण नियंत्रण पर्षद पटना द्वारा लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता शाहिदा खातून ने की। लोक सुनवाई कार्यक्रम में बिहार राज्य पर्यावरण नियंत्रण परिषद पटना के क्षेत्रीय पदाधिकारी मनोरंजन सिंह, खनन निरीक्षक दीपक कुमार, मुखिया मुंद्रिका सिंह, कलेर मुखिया राजदेव पासवान, एलबी सिंह, भारत यादव, रंजीत यादव, सुधीर कुमार सहित बेलांव गांव की ग्रामीण जनता, बालू घाट के संचालक कुमार गौरव सिंह तथा कई विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में लोगों ने एक स्वर में मांग किया कि बालू घाट का रास्ता सोन नदी के पश्चिमी क्षेत्र यानी भोजपुर जिला से होकर निकाला जाए। बेलांव बालू घा...