भभुआ, अगस्त 8 -- (पेज तीन) रामपुर। प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में रक्षा बंधन की खरीदारी करने को ले शुक्रवार की शाम उमड़ी लोगों की भीड़ से भीषण जाम लग गया, जिससे बेलांव बाजार में वाहनों की कतार लग गई। इसका असर बेलांव-सबार, बेलांव-बगही व बेलांव-भभुआ पथ में दिखा। इन पथों में भी वाहनों के चक्का जाम हो गए। रोड जाम की सूचना मिलते ही बेलांव थाने के दारोगा फिरोज खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद जाम छुड़ाया गया। तब आवागमन समान्य हो सका। रक्षा बंधन को लेकर बेलांव बाजार में राखी, मिठाई और उपहार खरीदने वालों की भीड़ से फुटपाथ तक भर गया। इससे पैदल चलने वालों को भी परेशानी हुई। दौरान बेलांव बाजार से आने-जाने वाले वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो गई, जिससे वाहनों का जाम लग गया। जांच में फंसे अनिरूद्ध सिंह व रामराज पांडेय ने बताया कि...