भभुआ, अगस्त 9 -- रामपुर। प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में शनिवार को भीषण जाम लग गया, जिससे वाहनों की कतार लग गई। इसका असर बेलांव-सबार, बेलांव-बगही व बेलांव-भभुआ पथ में भी दिखा। सूचना पर बेलांव थाने के दारोगा फिरोज खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहनों को निकलवाकर जाम छुड़वाया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हुआ। रक्षाबंधन पर बाजार में बढ़ी भीड़ के कारण जाम लगा था। फोटो- 09 अगस्त भभुआ- 22 कैप्शन- रक्षाबंधन को लेकर शनिवार की शाम बेलांव बाजार में बढ़ी भीड़ से लगे जाम में फंसे वाहन चालक। हत्या के प्रयास मामले में छह गिरफ्तार भभुआ। सोनहन थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मिरियां गांव के रविंद्र सिंह, सुदर्शन सिंह, यदुवेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, इंद्रजीत सिंह, जलेंद्र सिंह शामिल है...