भभुआ, अक्टूबर 5 -- (पेज तीन) रामपुर। बेलांव थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष चंद्र प्रभा कुमारी ने इलाके के चौकीदारों की परेड कराई, जिसमें बेलांव थाना से जुड़े सभी चौकीदार शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने उन्हें चौकस रहते हुए ड्यूटी करने, शराब विके्रताओं व शराबियों को चिन्हित कर सूचना देने, असामाजिक तत्वों व अंजान व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने, विधि-व्यवस्था बनाए रखने, रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश दिया। उनसे कहा गया कि किसी भी तरह की घटना-दुर्घटना की सूचना मिलती है, तो इसकी जानकारी अविलंब थानाध्यक्ष के मोबाइल सूचना दें। विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही आदर्श आचार संहिता लागू होगी। चुनाव के दौरान विशेष चौकसी बरतने को कहा गया। परेड में चौकीदार कृष्णा कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार, कमला प्रसाद आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...