दरभंगा, जुलाई 7 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र की छोटाईपट्टी पंचायत में हाल के दिनों में लगातार हो रही डकैती से उस क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी दशहत है। पंचायत के बेलही गांव में दो बार डकैती हो चुकी है। पिछले 21 जून को भी एक घर में डकैती हुई थी। गत एक मई को भी एक मकान में किराए पर रह रहे चार लोग के घरों में डकैती हुई थी। अब तो हालात ऐसे हो चुके हैं कि शाम के बाद गांव में कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर लोगों को फिर से डकैती होने का अंदेशा होने लगता है। रविवार की देर शाम इसी तरह का मामला बेलही गांव में देखने को मिला। गांव के एक घर में कुछ युवक घुस रहे थे। उन्हें लोगों ने डकैत मान लिया। मस्जिद से गांव में डकैती होने का ऐलान होने लगा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को गांव में पहुंचने को कहा जाने लगा क्योंकि गांव के अधिकतर पुरुष मोहर्रम में ...