बांका, मार्च 7 -- चान्दन। बुधवार को बेलहर विधायक मनोज यादव ने चान्दन प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। इस दौरान वे धनुबसार के बन्दरी और उत्तरी कसवावसिला के उल्ही गांव भी पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने स्थानीय समस्याओं को सुना और समाधान के लिए वरीय अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही। विधायक ने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि क्षेत्र का नियमित दौरा कर जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है।बिहार सरकार की विकास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए विधायक ने बताया कि राज्य सरकार घर-घर बिजली, पानी और पेयजल पहुंचाने के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य को भी तेज़ी से पूरा कर...