बाराबंकी, मई 11 -- बेलहरा। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र की नगर पंचायत बेलहरा चौकी के नए भवन का रविवार लोकार्पण एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने मंत्रोच्चारण के साथ किया। इसके साथ ही एसपी ने परिसर में पौधरोपण किया। वहीं बैरक, रसोई घर चौकी इंचार्ज के बैठने वाले कमरे को देखा। एसपी ने कहा कि चौकी-थाना इंचार्ज का यह दायित्व है कि चौकी में आए फरियादियों को सम्मान देते हुए प्रयास करें कि छोटे-छोटे मामलों का निपटारा करवाएं। यहां अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) विकास चंद्र त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) डा. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकार जगत राम कनौजिया, थाना अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शुक्ल, चौकी प्रभारी अरविंद पटेल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...