गंगापार, सितम्बर 4 -- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादों के त्रयोदशी के अवसर शुक्रवार को ग्राम पंचायत बेलहट में विराट दंगल का आयोजन किया गया है, जिसमें दूर-दूर के ख्यातिलब्ध पहलवानों की आने की संभावना है। पहलवानों के लिए पांच सौ रुपये से दस हजार रुपये तक मेला कमेटी की ओर से पुरस्कार दिए जाएंगे। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। यह जानकारी ग्राम प्रधान रमाकांत सिंह एवं कमेटी अध्यक्ष राम जी सिंह ने देते हुए लोगों को विराट दंगल में पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...