सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- भदैया, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के बेलसौना गांव में मत्स्य पालन तालाब खुदाई के नाम पर मनरेगा योजना से निकाले गए चार लाख रुपये की जांच करने मंगलवार को तीन सदस्यीय टीम गांव पहुंची। टीम ने तालाब के चारों ओर बंधे की माप की, लेकिन पानी भरे होने के कारण सही ढंग से जांच संभव नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि अब टीम में शामिल अधिकारी मामले को दबाने और दोषियों को बचाने की कोशिश में जुट गए हैं। वर्ष 2024 में तालाब संख्या 50 का पट्टा प्रेम कुमारी पत्नी संत प्रसाद को 10 वर्ष के लिए आवंटित किया गया था। शिकायत में आरोप है कि लाभार्थी ने खुद के खर्च से जेसीबी लगवाकर तालाब की खुदाई और बांध का निर्माण कराया था। लेकिन ग्राम प्रधान निशा देवी, पंचायत सचिव हरीशंकर मौर्य और तकनीकी सहायक देवी प्रसाद तिवारी ने कागजों में हेराफेरी करके मनर...