जहानाबाद, जनवरी 6 -- मेहन्दिया, निज संवाददाता मेहंदीया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेलसार ग्राम से सोमवार की रात शराब के साथ बाप- बेटे को गिरफ्तार किया। मेहन्दिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया की पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि बेलसार में जितेंद्र राम एवं विकास कुमार शराब का कारोबार करते हैं। जिसके बाद पुलिस उनके घर में सोमवार की रात्रि छापेमारी करने गई। छापेमारी में उसके घर के बाहर से एक पोलोथिन मे 8 लीटर देसी शराब बरामद हुई, जिसके बाद जितेंद्र राम एवं विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...