हाजीपुर, मार्च 2 -- पटेढ़ी बेलसर। जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को बेलसर ओपी परिसर में विभिन्न कांडों में जब्त 3 हजार लीटर विदेशी शराब का विनष्ट किया गया। बेलसर ओपी अध्यक्ष व सीओ के देखरेख में जेसीबी से जब्त शराबों को नष्ट किया गया। बताया गया है कि विभन्न कांडों में जब्त किये गए देसी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी नीलेश वर्मा, थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने अपने देखरेख में शराब का विनष्ट करने की कार्रवाई की। जिसमें जेसीबी से एक-एक बोतल शराब को विनष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...