हाजीपुर, जुलाई 12 -- पटेढ़ी बेलसर। डीएम के आदेश पर बेलसर थाना परिसर में शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के देखरेख में हाल के महीनों में जब्त विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। विभिन्न कांडों में जब्त किये गये करीब 1100 लीटर शराब का विनष्टीकरण हुआ। इस दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि समय-समय पर जिला से निर्देश मिलने के बाद जब्त शराबों को विनष्ट किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...