हाजीपुर, जुलाई 10 -- पटेढ़ी बेलसर,संवाद सूत्र। प्रखंड में बुधवार को महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन में शामिल राजद कांग्रेस व वीआईपी द्वारा गोरौल-सरैया सड़क मार्ग को बेलसर बाजार के पास कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर जाम कर दिया। तथा एनडीए सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामसागर चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य कमजोर और पिछड़े वर्गों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की साजिश है। केंद्र की सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य करवा रही है। अगर सरकार हम लोगों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम लोग विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में सोरहत्था पंचायत के मुखिया वीरेंद्र राय, अनिल राय, सु...