सीतामढ़ी, जून 21 -- बेलसंड। नगर पंचायत बेलसंड में शुक्रवार को पीएम आवास योजना के लाभुकों को आवास का सांकेतिक चाभी प्रदान किया गया। नगर के अशोक सम्राट भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत बेलसंड के मुख्य पार्षद रणधीर कुमार व संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने किया। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 69 लाभुकों को नए घर की सांकेतिक चाभी प्रदान की गई। पीएम आवास योजना 2.0 के तहत आज पीएम ने सिवान में आज राशि जारी की है। नवचयनित 580 लाभुकों को प्रथम किस्त राशि जारी की गई। अध्यक्ष ने बताया कि अप्रैल माह से लेकर अबतक आवास पूर्ण करने वाले लाभुक को आज सांकेतिक चाभी प्रदान की गई है। बताया कि पीएम शहरी आवास योजना के तहत 1566 लाभुकों का चयन किया गया था। वहीं, 150 लाभुकों का जियो टैकिंग किया जा चुका है। वही सभी लो...