सीतामढ़ी, नवम्बर 14 -- सीतामढ़ी। बेलसंड थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट में गुरुवार अल सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 के सरैया मोहल्ला निवासी अरुण भगत के पुत्र 45 वर्षीय नरेश भगत के रूप में की गई है। नरेश ऑटो चालक था। परिजनों के अनुसार बुधवार रात नरेश घर पर खाना खाने बैठा ही था कि उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन सुनने के बाद वह बिना खाना खाए ही साइकिल लेकर घर से निकल गया। इसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर उसकी खोजबीन की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने डुमरिया घाट के पास सड़क किनारे गड्ढे में नरेश का शव देखा। शव के पास उसकी साइकिल भी फेंकी हुई मिली। सूचना मिलते ही इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ...