सीतामढ़ी, अगस्त 12 -- बेलसंड। नगर पंचायत बेलसंड में नगर कार्यालय की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायी गई। जिसको लेकर नगर क्षेत्र में अफरातफरी मची रही। इस दौरान जाम की भी समस्या से लोगों को गुजरना पड़ा। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व नगर पंचायत बेलसंड के कार्यापालक पदाधिकारी पंकज कुमार व सीओ अशोक कुमार ने किया। बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के आलोक में कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर पंचायत के मुख्य द्वार से मेन रोड रजिस्ट्री चौक, अस्पताल रोड, थाना रोड, मस्जिद रोड से लेकर कदम चौक तक चलाया गया। अभियान के दौरान जेसीबी से दुकानों के छज्जी, गुमटी आदि को हटाया गया। साथ ही कुछ दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। बताया कि करब दस हजार रुपये की जुर्माना वसूला गया। इससे पहले सभी को नोटिस दिया गया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान में थानाध्य...