सीतामढ़ी, अगस्त 27 -- सीतामढ़ी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलसंड ने मंगलवार को बेलसंड थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के अभिलेखों का रख-रखाव, थाना परिसर की साफ-सफाई, लंबित कांडों एवं विधि-व्यवस्था की समीक्षा की। अभिलेखों की जांच की। साथ ही केस डायरी का भी अधतन जानकारी ली। उन्होंने आगामी पर्व-त्योहार व चुनाव को देखते हुए सतर्क रहने का निर्देश दिया। उपस्थित पदाधिकारियों /कर्मियों को लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, गश्ती व्यवस्था सुदृढ़ करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों के शीघ्र समाधान करें। जिससे उनका विश्वास कानून व्यवस्था पर बना रहे। महिला हेल्प डेस्क के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...