देवरिया, अगस्त 17 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत क्षेत्र के बसंतपुर धूसी शहीद रामचंद्र इंटर कॉलेज के प्रांगण में खेले गए फाइनल फुटबॉल मैच में बेलवानिया की टीम ने बसंतपुर धूसी को 1-0 से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि ने विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। निर्धारित 40- 40 मिनट के खेले गए फाइनल मैच में पहले टॉस जीत कर बसंतपुर की टीम ने खेल शुरू की लेकिन हाफ टाइम के 32 वे मिनट में बेलवानिया के खिलाड़ी ने एक गोल करके बढ़त बना ली। जवाब में हाफ टाइम के बाद पूरे जोश खरोश से उतरी दोनों टीम एक दूसरे पर जुझती रही मगर कोई गोल नहीं हो सका। अंत में बेलवनिया की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि चेयरमैन मंटू कुशवाहा ने विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान कॉमेंटेटर असलम मास्टर, दीपक, जब्बार, राहुल, रमे...