लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- बेलरायां-पनवारी स्टेट हाइवे पर थाना क्षेत्र में सिद्धबाबा के पास बेलरायां कुसाही बाजार से दुकान बंद कर बाइक से घर वापस लौट रहे सराफा व्यापारी पर लोहे की राड से हमला करके बाइक सवार तीन लुटेरे दुकान में बिक्री की रकम का बैग छीन ले गए। व्यापारी के साथ बाइक पर सवार नौकर ने घटना की सूचना घरवालों को दी। व्यापारी को निघासन सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद लखीमपुर रेफर किया गया। कस्बे के भाजपा कार्यकर्ता रामप्रकाश सोनी के बेटे अमित सोनी की बेलरायां में सराफा की दुकान है। सोमवार शाम करीब पौने छह बजे वह दुकान बंद करके अपने नौकर गणेश के साथ बाइक से अपने घर सिंगाही लौट रहा था। उनके पास दुकान में हुई बिक्री के पैसे का बैग जबकि पीछे बैठे गणेश के पास जेवरात का बैग था। सिद्धबाबा और सिंगहा खुर्द मोड़ के बीच पीछे से पल्सर बा...