धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि पर रविवार को मां के कात्यायनी स्वरूप की पूजा होगी। बांग्ला विधि के अनुसार बेलभरनी के साथ मां को आमंत्रण और अधिवास होगा। बांग्ला पंचांग के अनुसार देवी मंडप में षष्ठी पूजन रविवार को दिन में 9.29 दिन तक पूरा कर लेना है। दिन के 10.43 से सप्तमी तिथि का प्रवेश होगा। वहीं संध्या में बेलभरनी का अनुष्ठान होगा। इससे पूर्व शनिवार को भक्तिभाव के साथ देवी के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की गई। भोजपत्र पर पुजारी देंगे देवी को आमंत्रण बांग्ला परंपरा में बेलभरनी के तहत बेल के पेड़ से पत्ते और अन्य वस्तुएं लाकर दुर्गापूजा का मुख्य अनुष्ठान शुरू किया जाता है। यह देवी दुर्गा को निमंत्रण देने का प्रतीक है। इस अनुष्ठान में भक्त व पुजारी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ढाक की धुन पर बेल के पेड़ के पा...