देवघर, दिसम्बर 6 -- सारठ प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बेलबरना गांव से एक नवविवाहित महिला गायब हो गई है। इसको लेकर महिला के मायकेवालों ने थाने में लिखित शिकायत देकर महिला बरामदगी की गुहार लगायी है। इस बाबत महिला के पिता ने बताया कि गुरुवार रात फोन पर उससे बात हुई थी और सुबह अचानक महिला के ससुरालवालों द्वारा सूचना मिली की उनकी बेटी शुक्रवार सुबह से कहीं गायब हो गई है। उसके बाद मायकेवालों ने काफी खोजबीन की, परंतु कहीं कुछ पता नहीं चला। उसके बाद थाने में लिखित शिकायत दी गयी है। पुलिस शिकायत के आधार पर गायब महिला के पति व ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि गायब महिला के पति व ससुर द्वारा भी महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...