नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- दूसरे लड़के से बात करने के शक और इंस्टाग्राम व फेसबुक पर रील्स लगाने से गुस्साए पति बबलू कुमार ने पत्नी प्रिया देवी (29) की बेलना से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार की सुबह आठ बजे पटना के गांधी मैदान थानांतर्गत सालिमपुर अहरा गली नंबर एक में हुई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूलरूप से गया जिले के पाली का रहने वाला है। सालिमपुर में बबलू किराये के मकान में रह रहा था। वह साइकिल दुकान में सेल्समैन है। पुलिस के सामने बबलू ने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की है। बबलू की पत्नी प्रिया जहानाबाद की मूल निवासी थी। वर्ष 2011 में बबलू और प्रिया ने प्रेम विवाह किया था। दंपती को दो बेटे पीयूष (12) और आयुष (10) हैं। गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि अगर घटना की बाबत किसी ने केस दर्ज नहीं किया तो पुलि...