गंगापार, मई 18 -- सूखे तालाबों को भरने व भीषण गर्मी से किसानों को राहत देने के लिए बेलन नहर के अधिकारियों ने नहर में पानी छोड़ दिया। नहर में लबालब पानी देख किसानों के चेहरे खुशी से भर गए। इस पानी का उपयोग करने के लिए किसान अपने खेतों को पानी से भरने में जुट गए हैं। अमोरा गांव के किसान राजू सिंह, लखनपुर गांव के राजीव तिवारी, सोंराव गांव के किसान आलोक शुक्ल ने बताया कि उनके गांव के तालाब सूख गए थे, छुट्टा पशु पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे, नहर में पानी आ जाने से पशु पक्षी के अलावा किसानों के धान की रोपाई के लिए खेत की तैयारी करने में अब दिक्कत नहीं होगी। उधर खौर गांव के किसान श्रीकांत यादव ने बताया कि बेलन नहर के गैर जिम्मेदार कर्मचारियों की वजह से बेलन नहर का पानी बरसैता नाले से होकर टोंस नदी पहुंच जा रहा है, जिससे टेल तक बेलन नहर का ...