मिर्जापुर, जुलाई 22 -- लालगंज। थाना क्षेत्र के बरौंधा निवासी लवलेश केसरी उर्फ पल्लू की पुत्री सीता उम्र 8 वर्ष मंगलवार को बेलन नहर में गिर गई और गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। नहर बंद कराके पानी में गिरी बालिका की खोज की गई। नहर के गेट से एक किलोमीटर दूर पर मृत सीता का शव पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीता की मौत से पूरे परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...