खगडि़या, जनवरी 4 -- बेलदौर,एक संवाददाता बोबिल पंचायत के यददुबासा गांव में उपभोक्ताओं से पाॅश मशीन पर फिंगर लेने पहुंचे एक डीलर सियार के हमले से बाल बाल बच गए, जबकि तीन उपभोक्ता घायल हो गए। घायलावस्था में परिजनों ने उसे पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां सभी घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना रविवार की शाम सात बजे के करीब की बताई जा रही। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पोषक क्षेत्र के डीलर पाॅश मशीन पर उपभोक्ताओं से फिंगर लेने उनके घर पर पहुंचे थे, इसी दौरान घर के पीछे खेत से अचानक सियार का झुंड निकल कर हमला कर दिया। जिसमें फिंगर दे रही यददुबासा गांव निवासी जग्गुलाल सिंह की करीब 65 वर्षीय पत्नी शांति देवी, टूनटून ठाकुर के करीब 14 वर्षीय पुत्र श्याम ठाकुर एवं रतन पासवान की नतनी अंशु कुमारी को सियार ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया...