खगडि़या, जून 8 -- बेलदौर। एक संवाददाता बासडीह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष से चाचा एवं भतीजा घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों का इलाज स्थानीय पीएचसी में भर्ती किया गया। इस संबंध में घायल चाचा राय बहादुर सिंह ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने पड़ोसी संजय सिंह एवं उसके पुत्र बिक्रम सिंह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर उसके साथ ही भतीजा अनुज कुमार को घायल कर देने की शिकायत की है। आवेदन के मुताबिक नामजद पिता पुत्र बासडीह के जमीन को एक साजिश के तहत धीरे-धीरे हड़पने की कोशिश कर रहा हैं, जिसका विरोध करने पर नामजदों ने घटना को अंजाम दिया। घायल रायबहादुर सिंह तेलीहार पंचायत के वर्तमान मुखिया अनिल सिंह के भाई बताए जा रहे हैं। आवेदक के मुताबिक उसके दरवाजे पर लगे पांच छह सागवान के वृक्ष के साथ ही बासभूमि के कु...