खगडि़या, अगस्त 7 -- बेलदौर । एक संवाददाता दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी तनवीर आलम की पत्नी शहरबानो खातून एवं मोहम्मद ललन की पत्नी सहरीना खातून ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर एक दूसरे पक्ष के लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर घायल कर नकद एवं जेवर छीन लेने की शिकायत की है। घटना बुधवार के दोपहर की बताई जा रही है। आवेदन में दोनों आवेदिका ने अपने-अपने बच्चों पर एक दूसरे पक्ष के बच्चे पर छींटाकसी करने की शिकायत को लेकर विवाद होने की बात बताई है। इसमें प्रथम पक्ष के शहरबानो खातून ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर घायल कर जेवर एवं नकद छीन लेने की शिकायत की है, जबकि दूसरे पक्ष के सहरीना खातून ने प्रथम पक्ष के छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सुनसान घर से बक्सा तोड़कर 50 हजार रुपये निकाल लेने की शिका...