खगडि़या, जुलाई 13 -- बेलदौर । एक संवाददाता पीएचसी में शनिवार को शिविर आयोजित कर फाइलेरिया पीड़ित एक दर्जन लोगों को एमएमडीपी किट देकर इसका नियमित उपयोग करने की सलाह दी गई। कीट वितरण करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने फाइलेरिया रोग से बचाव एवं इसके नि:शुल्क इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वितरित कीट में मग, तौलिया, साबुन, गरम पट्टी आदि समान थे। इस मौके पर बीएचएम अशोक कुमार, बीसीएम दीपक कुमार, कालाजार सुपरवाईजर रघुनाथ कुमार, वरीय लिपिक त्रिपुरारी कुमार, सौरव कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...