खगडि़या, मई 17 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने आवेदिका के आवेदन पर निर्माण स्थल पर पहुंच कर तत्काल प्रभाव से विवादित जमीन पर किए जा रहे मकान निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत निवासी संजुला देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर जमीन का पूर्ण विवरणी अंकित करते हुए कहा है कि उसके जमीन को भू-माफिया ने डुमरी गांव निवासी सकलदेव साह के हाथ बिक्री कर दी। उसके द्वारा वर्णित जमीन पर जबरन घर बनाया जा रहा था। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच की एवं विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए तत्काल प्रभाव से मकान निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...