खगडि़या, नवम्बर 19 -- बेलदौर । एक संवाददाता इतमादी गांव निवासी सुधांशु कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर संबंधित बैंककर्मियों के मिली भगत से साइबर ठगों के द्वारा एक लाख 79 हजार रुपये खाता से निकाल लेने की शिकायत की है। घटना मंगलवार की बतायी जा रही है। आवेदक के मुताबिक उसके मोबाइल पर मंगलवार की सुबह एक संदेश मिला। जिससे साईबर ठगों के द्वारा खाता से राशि निकासी कर लेने की आशंका हुई। ऐसी आशंका होने पर वह संबंधित यूनियन बैंक की शाखा पीरनगरा पहुंचकर अपने खाता को लॉक कर देने का अनुरोध किया, लेकिन बैंक मैनेजर के अनुपस्थित बताकर बैंककर्मियों ने खाता लॉक करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसने चेक के माध्यम से अपने खाता से राशि निकासी करने की कोशिश की, लेकिन बैंक कर्मी चेक इंट्री कर राशि निकासी करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसका लाभ उठाते हुए सा...