खगडि़या, जून 12 -- बेलदौर । एक संवाददाता कोसी नदी के कटाव से नदी किनारे पर बसे कई गांव उजड़ गए। बताया जाता है कि कोसी नदी पर उसराहा में बीपी मंडल पुल बनने एवं सोनवर्षा घाट में बागमती नदी को जाम कर देने का सर्वाधिक खामियाजा बेलदौरवासियों को भुगतना पड़ा। गवास, चोढ़ली, डुमरी, पचाठ, इतमादी पंचायत के गांधीनगर सहित कई गांव के हजारों वासिंदों के आवास नदी पर पुल बनने से लेकर अब तक की अवधि में कोसी नदी में विलीन हो गई। प्रभावितों के मुताबिक कटाव का दंश प्रभावितों को दो से तीन बार तक झेलने को मजबूर होना पड़ा। बागमती के मुख्य धारा को सोनवर्षा घाट में जाम कर जब इसे चौथम प्रखंड के कटमरा दियारा के निकट कोसी नदी में मिलाया गया, उसी समय से कोसी कटाव प्रखंड में जो तेज हुई उस पर अब तक पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। जानकारी के मुताबिक दो नदियों के प्राकृतिक धा...