खगडि़या, जुलाई 30 -- बेलदौर । एक संवाददाता पचौत गांव निवासी 92 वर्षीय साहित्यकार सह उपान्यासकार शालीग्राम सिंह के निधन पर शुभचिंतकों एवं बुद्धिजीवीयों ने शोक व्यक्त किया है। उनके निधन पर अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह, जदयू नेता राजेश कुमार सिंह, पचौत पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश सिंह, राजद नेता मुकेश राम, नवल किशोर गुप्ता, भाकपा के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, सहायक जिला मंत्री रवींद्र यादव, भाकपा नेता विजय कुमार निराला, विनोदी साह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कोसी क्षेत्र के साहित्यिक मंच को जो नुकसान हुआ है उसका निकट में भरपाई संभव नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...