खगडि़या, अक्टूबर 11 -- बेलदौर । एक संवाददाता जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को माली चौक एवं सकरोहर गुदड़िया स्थान के निकट दंडाधिकारियों के नेतृत्व में वाहन जांच किया गया। इस क्रम में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में कई वाहनों का चालान काट कर उसके चालक एवं संचालकों से जुर्माना की राशि वसूल की गई। प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में लगाए गए वाहन जांच शिविर के साथ ही इन सड़कों से आवाजाही करने वाले वाहन एवं लोगों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। इस अभियान की निगरानी बीडीओ सतीश कुमार, थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही हैद्ध जबकि इस कार्य में दंडाधिकारी शिशिर कुमार, एसआई मोहम्मद अदरूद्दीन सहित प्रतिनियुक्त पुलिस बल के जवान आवश्यक सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...