खगडि़या, फरवरी 7 -- बेलदौर । एक संवाददाता इतमादी गांव निवासी कापो राम के पुत्र पिंटू कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर सरस्वती मेला से बाइक चोरी कर लेने की शिकायत की है। घटना बुधवार की संध्या की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक वह बुधवार को बाइक लेकर गांव में आयोजित सरस्वती मेला देखने के लिए गए हुए थे। इसी क्रम में उसने अपनी बाइक पोस्टऑफिस के समीप खड़ी कर मेला देखने के लिए चला गया। जब वह मेला देख कर वापस लौटा तो बाइक को वहां से गायब पाया। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...