खगडि़या, अप्रैल 20 -- बेलदौर: मारपीट मामले में एक गिरफ्तार बेलदौर: मारपीट मामले में एक गिरफ्तार बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने मारपीट के मामले में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त का पहचान कैंजरी पंचायत के गवास विंदटोली गांव निवासी अभिनंदन सिंह के पच्चीस वर्षीय पुत्र मूसो सिंह के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पर थाना में मारपीट का मामला दर्ज था, जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बेलदौर: गेहूं की कटी फसल लूटी, दिया आवेदन बेलदौर, एक संवाददाता। पसराहा थाना के बंदेहरा गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र साह के पुत्र संजय कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने खेत से गेहूं की कटी फसल को शस्त्र के बल पर लूट लेने की शिकायत की है। घटना गत 17 अप्रैल की बताई जा रही है। आ...