खगडि़या, जनवरी 20 -- बेलदौर एक संवाददाता। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर दिए गए बैट्री चोर से मिले इनपुट पर एक बैट्री चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर बेलदौर थाना कांड संख्या 21/2026 दर्ज कर इसमें लिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि शेष बचे चोरों को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार करने की हर संभव कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गए बैट्री चोर से मिली जानकारी पर सहरसा जिला के सोनवर्षा राज तथा मैना गांव से चोरी के चार बैट्री को बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी एक संगठित गिरोह की तरह सीएनजी वाहन का उपयोग कर वाहनों में लगे बैट्री को खोल कर उसे चोरी छिपे बेच दिया करते थे। इसका भंडाफोड़ रविवार के अहले सुबह में माली गांव के जत्तर पंजियार के पुत्र सिकंदर पंजियार के ट्रैक्टर के बैट्री चोरी के बाद हुई...