खगडि़या, अक्टूबर 11 -- बेलदौर । एक संवाददाता नगर पंचायत के जमैया टोला में स्थित प्राईमरी स्कूल में नामांकित दो छात्रों के बीच खेल खेलने को लेकर हुई विवाद में घटित मारपीट की घटना में एक छात्र घायल हो गया। घायलावस्था में उसका इलाज परिजनों ने पीएचसी में करवाया। घायल छात्र का पहचान जमैया टोला निवासी सुरेंद्र मल्लिक के ग्यारह वर्षीय पुत्र बादल कुमार के रूप में की गई है। घायल छात्र के मुताबिक स्कूल में मध्याह्न भोजन के बाद वे अपने एक सहपाठी के साथ खेल रहे थे। इसी क्रम में एक छात्र इससे नाराज हो उससे उलझ गया एवं उसे मारपीट कर घायल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...