खगडि़या, सितम्बर 29 -- बेलदौर, एक संवाददाता। चोढ़ली गांव निवासी मोहम्मद इरशाद के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इनामुल ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर हल्का बासा निवासी रमेश, दिनेश एवं मुन्ना शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर घायल कर बाइक के साथ ही नगद पंद्रह सौ रूपये छीन लेने की शिकायत की है। घटना शनिवार के संध्या आठ बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक वह घटना के समय गांव के ही अपने दोस्त मोहम्मद काबुल के साथ बाइक से उक्त नामजदों के यहां बकाया दस हजार रुपये मांगने के लिए गए हुए थे, जिससे नाराज हो नामजदों ने घटना को अंजाम दिया। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...