खगडि़या, सितम्बर 24 -- बेलदौर । एक संवाददाता एनएच 107 नई जीरोमाईल पुलिस पिकेट के निकट एक बीस चक्का का खाली ट्रक अनियंत्रित होकर गहरे खाई में पलट गई। हालांकि चालक सहित इस पर सवार अन्य लोग सतर्कता दिखाते हुए बाल बाल बच गए। घटना मंगलवार के अल सुबह चार बजे के करीब की बताई जा रही है। बताया जाता है कि दुर्घटना का शिकार ट्रक सहरसा से महेशखूंट की ओर जा रही थी। इसी क्रम में घटनास्थल पर संतुलन बिगड़ जाने से यह सड़क के बगल के गड्ढे में पलट गई। थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि इस घटना में ट्रक पर सवार तीनों लोग सुरक्षित बचकर निकलने में कामयाब रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...