खगडि़या, सितम्बर 7 -- बेलदौर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में चोरों ने ट्रैक्टर एवं ई-रिक्शा का दो बैट्री चोरी कर ली। जानकारी के मुताबिक पीएसएस पनसलवा गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी ई रिक्शा से अज्ञात चोरों ने बैट्री की चोरी कर ली। इस संबंध में पनसलवा गांव के अशोक सिंह ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। आवेदन के मुताबिक घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। उसका ई रिक्शा पीएसएस पनसलवा के समीप खड़ी थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने ई रिक्शा में लगे बैट्री को खोल कर चोरी कर ली, जबकि दूसरी ओर नगर पंचायत के शेरबासा गांव निवासी कपिलदेव यादव ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा है कि घटना तीन सितंबर के रात की है। पीड़ित के मुताबिक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर की बैट्री को चोरों ने खोल लिया। इस संबंध में गांव...