फिरोजाबाद, सितम्बर 29 -- थाना उत्तर के बघेल कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय मदनलाल पुत्र आदित्य बेलदारी का काम करता था। वह शराब पीने का आदी था। रविवार रात उसका शराब को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था। सोमवार सुबह वह जल्दी जागा और कमरे की चौखट पर रस्सी डाल कर फांसी लगा ली। पत्नी ने सुबह जागने पर जब मदनलाल को फांसी पर लटका देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए तथा पुलिस को खबर की। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मदनलाल के तीन बेटे हैं। मदनलाल के बेटे कौशल का कहना है कि आए दिन शराब को लेकर माता-पिता में विवाद होता था। विवाद के चलते ही उन्होंने आत्महत्या कर ली है। थाना प्रभारी संजुल पांडेय ने बताया कि पत्नी से विवाद होने के बाद बेलदार ने आत्महत्या कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...