जहानाबाद, अगस्त 18 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। उमता धरनई थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलदारी बिगहा गांव में छापेमारी की। छापेमारी में खेत में रखें दस लीटर देसी शराब बरामद किया गया। एक महिला अपने घर के पीछे धान के खेत के आली पर रखकर शराब बेच रही थी। पुलिस को देखते ही महिला भाग गई। शराब बेच रही महिला की पहचान मंजू देवी पति शैलेश मांझी के रूप में की गई है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। शराब बेचने का उसका धंधा काफी दिनों से चल रहा था। उसका पति भी पूर्व में शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...