दुमका, अप्रैल 11 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड के पंचायत पेटसार अंतर्गत ग्राम बेलटीकरी में ट्रांसफार्मर जल जाने से विद्युत आपूर्ति बंद थी। विद्युत आपूर्ति नहीं होने से गांव के लोग थे। गांव के लोगों को ट्रांसफार्मर जलने से हो रही समस्या की सूचना विधायक देवेंद्र कुंवर को दिया गया। जिसपर संज्ञान लेते हुए विधायक देवेन्द्र कुंवर ने विभागीय पदाधिकारी को गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने को कहा। जिसके बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। गांव में नया ट्रांसफर्मर लगने से विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। बिजली आपूर्ति की समस्या का समाधान होने पर गांव के सभी ग्रामीणों ने विधायक देवेंद्र कुंवर का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...