गोरखपुर, फरवरी 17 -- गोरखपुर। बेलघाट के सोपइ में सोमवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने गोली मारने के बाद युवक को गांव बाहर फेंक दिया था। जानकारी के बाद ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान 31 वर्षीय अभिषेक सिंह उर्फ चंचल सिंह पुत्र शम्भु सिंह के रूप में हुई। सोपाई निवासी अभिषेक सिंह की हत्या क्यों की गई है अभी पता नहीं चला है। हत्या की सूचना पर बेलघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...