बेगुसराय, सितम्बर 28 -- गढ़हरा (बरौनी)। फुलवड़िया थाना क्षेत्र में गंगा बाया नदी के बारो बेलघाट में रविवार को डूबने से 55 वर्षीय अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय व्यवसायी हरेराम साह के रूप में हुई। सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शौच करने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गए। कुछ देर के बाद लोगों ने देखा। हंगामा करने पर भीड़ लग गई और लोगों ने उनका शव नदी से बाहर निकाला। समाजसेवी मो. सरफराज अंसारी समेत कई लोगों ने मृतक के घर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...