चतरा, जून 11 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के बेलखोरी गांव में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन 9 दिनों से चल रहे शिवमहापुराण के समापन के मौके पर किया गया था। भक्ति जागरण गणेश वंदना से शुरू की गई। इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रस्तुति किया। इसके द्वारा कई झांकियां का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के लिए ग्रामीण रात भर लुफ्त उठाया। निमिया के डार मैया समेत कई गानों पर कलाकारों ने तालियां बटोरी। आयोजन समिति के लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तत्पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...