चतरा, नवम्बर 25 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। बेलखोरी गांव निवासी कैलाश महतो के ट्रैक्टर में लगी बैटरी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। घटना बीती रात की है। महतो अपने घर के बाहर प्रतिदिन की भांति ट्रैक्टर खड़ा किया था। सुबह काम में जाने के समय गाड़ी से बैट्री गायब थे। पीड़ित ने मयूरहंड थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। मालूम हो कि इस क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना में बढ़ोत्तरी हुई है। क्षेत्र के लोगों में चोरों काभय व्याप्त है। पुलिस इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...