मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर। शहर में पांच सौ से अधिक बर्तन दुकानें हैं, जिनका महीने में करीब 40-50 करोड़ के बीच कारोबार होता है। शहर की आर्थिक गतिविधि की रीढ़ होने के बावजूद बर्तन बाजार मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है। पार्किंग की सुविधा नहीं होने से दुकानों के आगे रोज जाम लगता है, जिसके कारण ग्राहकों को पहुंचने में परेशानी होती है। कल्याणी, मोतीझील, दलदली बाजार, सरैयागंज व कंपनीबाग में प्रमुख रूप से बर्तन बाजार हैं। इन सभी जगहों के कारोबारियों ने मूलभूत सुविधाएं नहीं होने की समस्या बताई। कहा कि सुविधाओं को लेकर जिम्मेदार जागें तो बर्तन बाजार चमक उठे। मोतीझील के बर्तन विक्रेता अमन कुमार बंका ने बताया कि यहां पर लंबे समय से बर्तन की दुकानें हैं। ओवरब्रिज बनने के बाद पुल के नीचे होने के कारण मोतीझील जाने का यह मुख्य मार्ग हो गया है। ...