मुजफ्फर नगर, जून 16 -- एमआईटूसी कम्पनी का कार्यकाल खत्म होने पर बेरोजगार हुए सफाई कर्मचारियों को नई कम्पनी जेएस एनवायरो में समायोजन किया जा रहा है। ऐसे में कर्मचारियों ने कम्पनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए रुउ़की रोड स्थित गैराज पर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर ईओ मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझाकर शांत किया। नगर पालिका का दिल्ली की कम्पनी जेएस एनवायरो सर्विसेज प्रा. लि. के साथ तीन साल के लिए अनुबंध हुआ है। एमआईटूसी कम्पनी काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का नई कम्पनी में समायोजन किया जा रहा है। सोमवार को अचानक उक्त कर्मचारियों ने रूडकी रोड और भोपा रोड स्थित गैराज पर हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि नई कंपनी जेएस एनवायरो के अधिकारी उनका समायोजन करने के लिए 30 से 50 हजार तक सिक्योरिटी मनी मांग रहे हैं। वहीं वेतन भी कम दिए जाने की बात सामने ...